70 लाख नमो स्मार्टफोन : फ्री मोदी स्मार्टफोन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्टफोन वितरित किये जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के विकास और डिजिटल इंडिया के बढ़ावा देने के लिए फरवरी ने पेश होने वाले बजट 2017-18 में एक मुफ्त मोदी स्मार्टफोन योजना का विचार किया है. उन्होंने देश भर में ग्रामीणों को 70 लाख "नमो स्मार्टफोन" वितरित करने का ऐलान किया है. इन फ़ोन की मदद से सभी ग्रामीणों को कैशलेस की जानकारी से लेकर इन्टरनेट के उपयोग के बारे में बताया जाएगा.




नि: शुल्क मोदी स्मार्टफोन योजना की विशेषता:-
इन स्मार्टफोन की मदद से देश के विकास के लिए चल रहे प्रयासो में मदद मिलेगी. इस योजना के तहत सर्कार देश भर में सभी ग्रामीणों को लगभग 70 लाख नमो स्मार्टफोन मुफ्त 4 जी डाटा सेवा के साथ 4 जी फ़ोन वितरित करेंगे. इन स्मार्टफोन में कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए कैशलेस के लेनदेन के लिए सभी एप्प डाउनलोड किये गए होंगे. इसके साथ ही ग्रामीण आने वाली सभी योजनाओ के बारे में सही और समय पर सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे.


नमो स्मार्टफोन की विशेषता:-
नि: शुल्क मोदी स्मार्टफोन योजना के तहत वितरित होने वाले नमो स्मार्टफोनो में  4 इंच (480 x 800) की टचस्क्रीन डिस्प्ले होगी. इसके साथ  4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और एक्सपैंडेड 32GB भी होगा. इस फ़ोन में कैमरे की विशेषता 2-MP और 5-MP लेड फ्लैशलाइट के साथ दी होगी. नमो समार्टफोन में 512 MB RAM के साथ स्प्रेडट्रम प्रोसेसर, व्हाट्सएप्प और फेसबुक मस्संजर्र का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. इस फ़ोन में  5.1 लोल्लिपोप ऑपरेटिंग सिस्टम (los) का इस्तेमाल हुआ है. इस स्मार्टफोन की बैटरी पर ध्यान देते हुए, फ़ोन की बैटरी को 1500 to 1700 mAh का रखा गया है. नमो स्मार्टफोन में इन्टरनेट से जुड़ी सभी बातो को ध्यान में रखते हुए,  वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, निकटता सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, परिवेश प्रकाश सेंसर, जाइरोस्कोप, आदि सभी आवश्यक चीज़े मौजूद की गए है. 

No comments

Powered by Blogger.